रेलवे ने रातों रात लिया फैसला, 31 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेन, देखें लिस्ट

न्यूज डेस्क: ट्रेन से सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे ने ऐलान किया हैं की कुछ ट्रेनों का परिचालन अब 31 दिसंबर तक किया जायेगा। जो व्यक्ति यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं वो IRCTC की वेबसाइट पर जा कर टिकट बुक कर सकते हैं।

 31 दिसंबर तक चलेगी ये ट्रेन

1 .ट्रेन संख्या 02567 और 02568 आगामी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सहरसा से पटना और पटना से सहरसा के लिए चलेगी। 

2 .ट्रेन संख्या 03163 सियालदा से सहरसा वाया मानसी आने वाली एक्सप्रेस आगामी 2 दिसम्बर से अगले आदेश तक चलेगी।

3 .ट्रेन संख्या 03164 सहरसा से सियालदह जाने वाली एक्सप्रेस आगामी 3 दिसंबर से अगले आदेश तक परिचालित की जाएगी। 

4 .सहरसा से पटना ट्रेन संख्या 02567 और ट्रेन संख्या 02568 आगामी 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रतिदिन सहरसा से पटना और पटना से सहरसा के लिए चलेगी।

5 .ट्रेन सख्या 03169 सियालदा से सहरसा आने वाली एक्सप्रेस (वाया पूर्णिया) मंगलवार और गुरुवार को सियालदह से सहरसा के लिए अगले आदेश तक चलेगी।

6 .ट्रेन संख्या 03160 सहरसा से सियालदह के लिए बुधवार और शुक्रवार को ये एक्सप्रेस अगले आदेश तक चलेगी।

0 comments:

Post a Comment