ये है सूर्य को जल देने की सही व‍िध‍ि, अभी तुरंत जानिए?

धर्म डेस्क: शास्त्रों के मुताबिक सुबह के समय भगवान सूर्यदेव को जल देना बहुत शुभ होता हैं। जो लोग सूर्य को जल देते हैं उनके जीवन में कभी कोई समस्या नहीं आती हैं। साथ हीं साथ इंसान का जीवन भी खुशियों से भरा हुआ रहता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे सूर्य को जल देने की सही विधि के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

ये है सूर्य को जल देने की सही व‍िध‍ि, अभी तुरंत जानिए?

1 .ज्योतिष शास्त्र के अनुसार लाल वस्त्र पहनकर सूर्य को जल देना ज्यादा प्रभावी माना गया है। 

2 .सूर्य को जल अर्पित करने के बाद धूप, अगबत्ती से पूजा भी करनी चाहिए।

3 .तांबे के बर्तन में सूर्य को जल देना लाभकारी साबित होगा हैं।

4 .अगर कभी पूर्व दिशा की ओर सूर्य नजर ना आएं तब ऐसी स्थिति में उसी दिशा की ओर मुख करके ही जल अर्घ्य दे दें।

5 .सूर्य को जल देने से पहले पानी में चंदन और फूल डालें।

6 .सूर्य को जल देते समय ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।। मंत्र का जाप करें।

7 .ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक उगते हुए सूर्य को जल देना शुभ होता हैं। आप सुबह 8 बजे तक सूर्य को जल दे दें।

0 comments:

Post a Comment