सीएम नीतीश ने बिहार को दिया बड़ा तोहफा, लोगों में दौड़ी खुशियों की लहर

न्यूज डेस्क: बिहार में रहने वाले लोगों को सीएम नीतीश ने आज बड़ा तोहफा दिया हैं। जिससे लोगों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। साथ ही साथ लोगों को बड़ी परेशानियों से भी छुटकारा मिल गया हैं। नीतीश के फैसले से लोगों में खुशी देखि जा रही हैं। 

खबर के मुताबिक सीएम नीतीश ने आज एम्स-दीघा 12.5 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड सड़क का लोकार्पण किया। लोकार्पण के बाद इस सड़क पर गाड़ियां दौड़ने लगी और लोगों को जाम की परेशानियों से छुटकारा मिल गया हैं और लोगों की परेशानियां भी कम हुई हैं।

बता दें की लोकार्पण के बाद सीएम नीतीश ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से अब लोगों को एम्स तक आने-जाने में काफी सहूलियत होगी। पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर 106 मीटर लंबा रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) इंजीनियरिंग का अनूठा नमूना है।

उन्होंने कहा की बिहार के लोगों को इस एलिवेटेड सड़क से आने-जानें में सुविधा होगी। अब यहां के लोगों को ज्यादा जाम का सामना करना नहीं पड़ेगा। इस ब्रिज के ना होने से यहां के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ये दिक्कत खत्म हो गई हैं।

0 comments:

Post a Comment