हर कष्ट को दूर करेंगे हनुमान जी के 12 नाम, एक बार जान लें

धर्म डेस्क: शास्त्रों की बात करें तो हनुमान जी के 12 नाम हैं। इन नामों का जाप अगर कोई भक्त करता हैं तो इससे उनके जीवन के हर कष्ट दूर होते हैं तथा जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आती हैं। साथ ही साथ इंसान को कभी किसी चीज की कोई परेशानी नहीं होती हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
हनुमान जी के 12 नाम :
1. हनुमान
2. अंजनीसुत
3. वायुपुत्र
4. महाबल
5. रामेष्ट
6. फाल्गुनसखा
7. पिंगाक्ष
8. अमितविक्रम
9. उदधिक्रमण
10. सीताशोकविनाशन
11. लक्षमणप्राणदाता और
12. दशग्रीवदर्पहा

1 .अगर आप इन नामों का उच्चारण करने से आपकी कई वर्षों से चली आ रही परेशानियां पल भर में छूमंतर हो जाएंगी। साथ ही साथ आपके जीवन के हर कष्ट दूर हो जाएंगे और जीवन पर हनुमान जी की असीम कृपा बनी रहेगी। 

2 .शास्त्रों के अनुसार कलयुग में राम भक्त हनुमान के द्वादश यानि बारह नामों का स्मरण किया जाये तो सारी तकलीफें, समस्याएं, व्याधियों को हर लेते हैं हनुमान। 

3 .रामचरित मानस में लिखा हुआ है कि कलयुग केवल नाम अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा और यह भी माना जाता है कि कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं। इसलिए आप हनुमान जी के नामों का उच्चारण करें। 

4 .हनुमान जी के अद्भुत और चमत्कारी बारह नामों के जाप से आपके सारे कष्ट, रोग, पीड़ा और संकट खुद ब खुद नष्ट हो जाएंगे और जीवन में सब मंगलमय होगा। 

0 comments:

Post a Comment