हेल्थ डेस्क: सर्दियों के दिनों में डैंड्रफ की समस्या बालों में तेजी के साथ होती हैं। जिसके कारण बालों की चमक फीकी पड़ जाती हैं तथा बाल ख़राब हो जाते हैं। इससे बालों की जड़ भी कमजोर हो जाती हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे नुस्खे के बारे में जिस नुस्खे को अपना कर आप डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .डैंड्रफ की समस्या से तुरंत आराम चाहते हैं तो दही में अंडे की सफेदी और शहद मिलाकर बालों में लगाएं। फिर 30 मिनट बाद धो लें। आपको एक बार में फर्क नजर आएगा। इससे बालों की चमक बढ़ जाएगी तथा बालों में भी मजबूती आएगी।
2 . सर्दियों में सरसों ऑइल को हल्का गर्म करके इससे मसाज करनी चाहिए। आप चाहें तो नारियल का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे स्कैल्प में मसाज के बाद रक्त संचार बढ़ता है और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है। इससे डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल जाता हैं।
3 .नींबू और शहद को मिक्स करके बालों में लगाने से बालों में डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है। नींबू में साइट्रिक अम्ल होता है, जो किसी भी तरह के फंगस को पनपने नहीं देता और शहद सिर की त्वचा में नमी बनाए रखता है। इसलिए आप इस नुस्खे को आजमा कर डैंड्रफ से छुट्टी पा सकते हैं।
4 .आपको बता दें की सर्दियों में डैंड्रफ से बचने के लिए आप जैतून के तेल से बालों में मसाज कर सकते हैं। इससे बाल चिपचिपे भी नहीं होते हैं और रूसी भी खत्म हो जाती है। साथ ही साथ बालों में मजबूती आती हैं और बालों की चमक बनी रहती हैं।
0 comments:
Post a Comment