दुनिया के ये 8 देश जहां यूट्यूब उपलब्ध नहीं है, जानिए

दुनिया डेस्क: आज के वर्तमान समय में यूट्यूब हर इंसान के मोबाइल फ़ोन में हैं। लेकिन इस दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां यूट्यूब नहीं हैं। वहां के लोग यूट्यूब का इस्तेमाल नहीं करते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन देशों के बारे में जहां यूट्यूब उपलब्ध नहीं है। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से। 
ये 8 देश जहां यूट्यूब उपलब्ध नहीं है। 

1 .उत्तरी कोरिया

2 .दक्षिण सूडान

3 .तुर्कमेनिस्तान

4 .उजबेकिस्तान

5 .ईरान

6 .चीन 

7 .ताजिकिस्तान

8 .सीरिया

आपको बता दें की विश्व के बड़े देशों में से चीन में यू-ट्यूब आधिकारिक तौर पर उपलब्ध नहीं है । वर्ष 2009 से चीन ने यू-ट्यूब पर बैन लगा रखा है । हालांकि यु-ट्यूब का विकल्प, यू-कू (Youku) और टू-डॉ (Tudou) चीन में बहुत ही प्रचलित है । यहां के लोग यू-कू (Youku) और टू-डॉ (Tudou) का इस्तेमाल करते हैं। 

0 comments:

Post a Comment