SSC CHSL 2020: आवेदन के लिए नोटिस जारी, 12वीं पास करें आवेदन

सरकारी नौकरी: जो लोग एसएससी की नौकरी करना चाहते हैं। उनके लिए यह एक अच्छी खबर हैं स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) ने कंबाइंड हायर सेकंड्री (10+2) लेवल एग्जामिनेशन 2020 की शॉर्ट नोटिस जारी कर दी है। जो उम्मीदवार आवेदन करने के इच्छुक हैं। वो इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर नोटिफिकेशन की अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं।  
आपको बता दें की इच्छुक उम्मीदवार 3 दिसंबर के बाद से एसएससी की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर एसएससी सीएचएसएल एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 1 जनवरी, 2020 तक चलेगी।

भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों//विभागों/कार्यालयों एवं उनके संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालय में लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रटेरियट असिस्टेंट (जेएसए), पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए), डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ), डेटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड 'ए' के पदों पर भर्ती होगी। 

वेतनमान। 
लोअर डिविजन क्लर्क (एलडीसी)/जूनियर सेक्रटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए): पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 1900 (प्री-रिवाइज्ड)

पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए): पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 2400 (प्री-रिवाइज्ड)

डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ): पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 2400 (प्री-रिवाइज्ड)

डेटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड 'ए': पे बैंड-1 (रुपये 5200-20200), ग्रेड पे: रुपये 2400 (प्री-रिवाइज्ड)

योग्यता। 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना जरुरी हैं। 

एसएससी सीएचएसएल 2019 फेज 1 के एग्जाम की तारीख: 16 से 27 मार्च, 2020 तक

वेबसाइट :  ssc.nic.in

0 comments:

Post a Comment