गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया सहित सभी जिलों में 14 जनवरी तक स्कूल बंद

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक गोरखपुर, लखनऊ, देवरिया सहित सभी जिलों के 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं। ये स्कूल 14 जनवरी तक नहीं खुलेंगे। 

खबर के अनुसार राज्य में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सीएम योगी के आदेश पर बने नए एकेडमिक कैलेंडर के तहत 31 दिसंबर 2021 से लेकर 14 जनवरी 2022 तक सर्दी की छुट्टियों का ऐलान किया गया हैं। इसको लेकर दिशा निर्देश भी जारी किये गए हैं। 

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा परिषद ने स्कूलों में पहली बार शीतकालीन अवकाश की घोषणा की हैं। इस घोषणा के तहत स्कूल को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। यानी की आज से 14 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यूपी सरकार ने स्‍कूलों को लेकर कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किये हैं। सभी बच्चों और टीचरों को मास्क लगाना अनिवार्य किया हैं। साथ ही साथ स्कूल प्रबंधक को कोरोना गाइडलाइन के पालन करने के आदेश दिए हैं।

0 comments:

Post a Comment