पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, पूर्णिया में चिकेन, मटन का रेट, यहां करें चेक

न्यूज डेस्क: नए साल के मौके पर पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, पूर्णिया सहित सभी जिलों में चिकेन, मटन की बिक्री सबसे ज्यादा होती हैं। राज्य में करोड़ो रुपये का कारोबार इस दौरान होता हैं। इसको लेकर सभी जिलों के व्यापारी काफी उत्साहित हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो नववर्ष को लेकर मटन, चिकेन व मछली की दुकानों पर रौनक बढ़ने लगी है। इसके दामों में भी जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही हैं। मटन कारोबारी ने बताया कि नए साल के मौके पर मटन की बिक्री तिगुनी होगी। 

भागलपुर और पटना के कई मटन-चिकेन दुकानों में पूरी व्यवस्था कर ली गई हैं। वहीं बक्सर, नालंदा, मधुबनी, गया, पूर्णिया में भी मटन-चिकेन का दूकान सजा हुआ हैं। नए साल के मौके पर इस बार इसकी बिक्री जबरदस्त होने की उम्मीद हैं।

पटना, भागलपुर, बक्सर, नालंदा, पूर्णिया में चिकेन, मटन का रेट, यहां करें चेक?

पटना में चिकेन का रेट : 130 से 180 रुपये किलो।

पटना में मटन का रेट : 650 से 750 रुपये किलो।

भागलपुर में चिकेन का रेट : 140 से 160 रुपये किलो। 

भागलपुर में मटन का रेट : 650 से 700 रुपये किलो।

बक्सर में चिकेन का रेट : 140 से 155 रुपये किलो। 

बक्सर में मटन का रेट : 630 से 680 रुपये किलो। 

नालंदा में चिकेन का रेट : 140 से 160 रुपये किलो। 

नालंदा में मटन का रेट : 650 से 700 रुपये किलो। 

पूर्णिया में चिकेन का रेट : 130 से 150 रुपये किलो।

पूर्णिया में मटन का रेट : 650 से 690 रुपये किलो।

आपको बता दें नए साल के मौके पर चिकेन मटन का ये रेट रहने की उम्मीद की जा रही हैं। लेकिन मटन-चिकेन कारोबारी का कहना है की अधिक मांग होने पर इसके रेट में वृद्धि भी हो सकती हैं। क्यों की नए साल पर इसकी बिक्री सबसे ज्यादा होती हैं।

0 comments:

Post a Comment