रांची में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, मिले 246 नए संक्रमित

न्यूज डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना तेजी के साथ पैर पसार रहा हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में यहां कोरोना के 246 नए संक्रमित मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई हैं तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले अलर्ट हो गई हैं। 

खबर के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर झारखण्ड में कोरोना के 482 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें राजधानी रांची में सबसे ज्‍यादा 246 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। रांची वर्तमान में कोरोना का नया हॉटस्‍पॉट बनता जा रहा हैं।

आपको बता दें की रांची के बाद दूसरे नंबर पर सबसे ज्‍यादा मामले कोडरमा जिले से आये हैं। पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 56 नए मरीज मिले हैं। वहीं पूर्वी सिंहभूम में 42, बोकारो में 29, धनबाद में 28 और हजारीबाग में 18 नए मामले समाने आए हैं। 

झारखण्ड में जिस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही हैं। ऐसे में यहां तीसरी लहर का खतरा भी मडराने लगा हैं। ऐसे में सभी लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और अनिवार्य रूप से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment