पटना : बिहार पुलिस में अब कॉन्ट्रैक्ट पर भी होगी बहाली, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार पुलिस में अधिकारियों और सिपाहियों की भारी कमी को देखते हुए विभाग अब कॉन्ट्रैक्ट पर भी इसकी बहाली करेगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं। 

खबर के अनुसार समय पर नियमित बहाली और ट्रेनिंग नहीं होने से बिहार में पुलिकर्मियों की काफी कमी हैं। इसी को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी किया हैं की रिटायर हो चुके पुलिसकर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर नियुक्त किया जायेगा।

बिहार पुलिस मुख्यालय के कार्मिक एवं कल्याण विभाग के मुताबिक राज्य में पुलिस इंस्पेक्टर से लेकर सिपाही तक के खाली पदों पर बहाली होगी। ऐसे पुलिस पदाधिकारी और कर्मी जो 1 अप्रैल 2020 से 31 जुलाई 2021 तक में रिटायर हुए हैं उन्हें कॉन्ट्रेक्ट पर भर्ती किया जायेगा। 

आपको बता दें की बिहार सरकार अलग-अलग विभागों में कॉन्ट्रेक्ट पर बहाली करती हैं। लेकिन पहली बार पुलिस महकमे में भी इसकी भर्ती की जाएगी। इसको लेकर विभाग के स्तर पर तैयारी की जा रही हैं। बहुत जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment