पटना : बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर, सख्ती के आदेश

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है की राज्य में कोरोना के तीसरी लहर शुरू हो गई हैं और लोगों को इससे बचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने ये बात ऐसे समय पर कहीं हैं जब बिहार के अलग-अलग जिलों में कोरोना के 47 नए मरीज मिले हैं। बता दें की की सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को आईएमए के अधिवेशन को संबोधित करते हुए ये बात कहीं हैं।

वहीं बिहार में पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलाने का सिलसिला तेजी के साथ बढ़ी हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी जिलों में अलर्ट हो गई हैं। साथ ही साथ सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के आदेश दिए गए हैं। 

आपको बता दें की मंगलवार को गृह विभाग ने ओमिक्रॉन के खतरे को ध्यान में रखते हुए 31 दिसंबर से दो जनवरी तक राज्य के सभी पार्क और जैविक उद्यान को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं ताकि सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ एकत्रित होने से रोका जा सके।

0 comments:

Post a Comment