कैसे करें मां लक्ष्मी की पूजा : पटना के ज्योतिष बताते हैं की आज यानि की शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी की मूर्ति पर तिलक लगाएं। साथ ही साथ दीपक जलाकर जल, मौली, चावल, फल, गुड़, हल्दी, अबीर-गुलाल आदि उन्हें अर्पित करें। साथ ही साथ उन्हें सच्चे मन से आहान करें।
मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए मंत्र।
ऊँ श्रीं ल्कीं महालक्ष्मी महालक्ष्मी एह्येहि सर्व सौभाग्यं देहि मे स्वाहा।।
ज्योतिष के अनुसार यह मां लक्ष्मी का महामंत्र है। यह मंत्र धन, सौभाग्य, ऐश्वर्या और यश आदि देने वाला मंत्र है। आज यानि के साल के अंतिम दिन इस मंत्र का जाप कर सकते हैं। इसके जाप से जीवन में खुशहाली आएगी और नए साल आपको बिजनेस व्यापार में तरक्की मिलेगी। इस मंत्र का जाप कम से कम 108 बार सच्चे मन से करें। आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।
0 comments:
Post a Comment