ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के कई शहरों में ऐसे लोग एक्टिव हैं जो दूसरे की जमीन को अपना बताकर बेचने की कोशिश करते हैं। इसलिए आज जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे जमीन के बारे में जिस जमीन को आप भूलकर भी ना खरीदें।
पटना, बक्सर, पूर्णिया, भागलपुर में भूलकर भी ना खरीदें इसतरह की जमीन, जानिए?
1 .अगर कोई जमीन किसी के नाम से वसीहत की गई हैं तो आप उस जमीन को भूलकर भी ना खरीदें। आप क़ानूनी लफड़े में पड़ सकते हैं।
2 .अगर कोई जमीन सरकार के संबंधित विभाग की हैं तो आप इसतरह की जमीन को ना खरीदें। इसे खरीदना और बेचना दोनों गैर क़ानूनी हैं।
3 .अगर कोई जमीन किसी मंदिर या मठ की हैं तो आप ऐसी जमीन को भूलकर भी ना खरीदें।
4 .गैर मजरुआ, खास महाल, केसरे हिंद की जमीन को भी आप भूलकर भी ना खरीदें।
5 .अगर किसी जमीन पर बैंक लोन चल रहा हैं या फिर कोर्ट में कोई मुकदमा लंबित हैं तो आप इसतरह की जमीन को ना खरीदें।
0 comments:
Post a Comment