खबर के अनुसार मंगलवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में ये फैसला लिया गया है की 31 दिसंबर से दो जनवरी तक चिड़ियाघर समेत सभी पार्क व उद्यान को पूरी तरह बंद किया जायेगा। इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिया गया हैं।
इस आदेश में कहा गया है की नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के बीच नववर्ष की पूर्व संध्या तथा प्रथम दिवस को होने वाले आयोजन को लेकर सार्वजनिक स्थल पर भीड़ एकत्रित होने की संभावना है। इसे देखते हुए ये फैसला लिया गया हैं।
वहीं सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेलकूद, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजनों व कार्यक्रमों के दौरान कोरोना गाइडलाइन के नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही साथ लोगों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया हैं।
0 comments:
Post a Comment