पटना सहित 15 जिलों के 176 बालू घाटों की होगी नीलामी, ऐसे करें आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश सरकार पटना सहित 15 जिलों के 176 बालू घाटों की नीलामी शुरू करने वाली हैं। जो लोग इसका टेंडर लेना चाहते हैं वो ऑनलाइन के द्वारा आवेदन दे सकेंगे।

खबर के अनुसार बिहार के पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, लखीसराय, जमुई, गया, सारण, अरवल, बांका, बेतिया, बक्सर, किशनगंज, मधेपुरा और वैशाली जिले के 176 बालू घाटों की नीलामी 7 जनवरी 2022 से शुरू होने वाली हैं। 

जो लोग इसका टेंडर लेना चाहते हैं वो 7 जनवरी से ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकेंगे। आपको बता दें की चयनित आवेदकों के लिए ई-नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगी। अधिक बोली लगाने वालों को खनन का टेंडर दिया जायेगा।

मिली जानकारी के अनुसार सभी कागजात उपलब्ध होने तथा बोली की रकम जमा करने के बाद चयनित बंदोबस्तधारी को जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह से ही नए बालू घाटों से खनन की मंजूरी दे दी जाएगी। इसके बाद बालू का खनन शुरू कर दिया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment