पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में जमीन खरीदते समय करें 7 काम, बरना डूब जायेगा पैसा

न्यूज डेस्क: बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में जमीन खरीदने वालों की तादाद बढ़ती जा रही हैं। इन शहरों में ज्यादातर लोग घर बनाने के लिए जमीन की खरीदारी कर रहे हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे कुछ ऐसे काम के बारे में जो काम जमीन खरीदते समय आवश्य करें बरना आपका पैसा डूब सकता हैं और आपको कई तरह की परेशानी भी हो सकती हैं।

पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में जमीन खरीदते समय करें 7 काम, बरना डूब जायेगा पैसा?

1 .पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में जमीन खरीदते समय आप सबसे पहले जमीन के सही मालिक की पहचान करें। याद रखें की एक जमीन का एक से अधिक मालिक हो सकता हैं।

2 .जमीन खरीद रहें हैं तो आप जमीन मालिक से जमीन के पुराना रजिस्ट्री पेपर, केवाला और खतियान की मांग करें और इसकी जांच करें। 

3 .आप जमीन मालिक से जमीन का नया रसीद भी मांगे और ये पता करें की आप जो जमीन खरीद रहें हैं उसका रसीद किसके नाम से कट रहा हैं। 

4 .अगर जमीन के सभी कागजात सही है तो आप जमीन की नापी किसी सरकारी अमीन से आवश्य कराये। 

5 .आप किसी वकील की सहायता से ये जान लें की उस जमीन पर कोई केस मुकदमा कोर्ट में लंबित तो नहीं हैं। 

6 .इसके बाद आप जमीन मालिक से जमीन का एग्रीमेंट कराये। एग्रीमेंट होने के बाद ही जमीन मालिक को पैसा दें। 

7 .अब आप रजिस्ट्री ऑफिस में जा कर जमीन की रजिस्ट्री कराये। इससे आप सही जमीन खरीद सकेंगे और आपके साथ फर्जीवाड़ा नहीं होगा।

0 comments:

Post a Comment