बिहार : पटना में कोरोना हुआ बेकाबू, मिले 11 नए लोग संक्रमित

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना में कोरोना वायरस का संक्रमण एकबार फिर से बेकाबू होने लगा हैं। जिसके कारण स्वास्थ्य विभाग की नींद उड़ गई हैं तथा जिला प्रशासन सभी लोगों से कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील कर रही हैं। 

ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पटना में कुल 11 नए लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है की 8 लोग ऐसे हैं जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके है। वहीं सिविल सर्जन कार्यालय का एक कर्मी और पांच साल का 3 मासूम भी इसमें शामिल है।

आपको बता दें की पटना में जो 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं वो पटना के बोरिंग रोड, सरिस्ताबाद, सुल्तानगंज, दीदारगंज,कंकड़बाग, गोला रोड और एजी कॉलोनी के रहने वाले हैं। प्रशासन इनके संपर्क के आये लोगों की तलाश कर रही हैं।

जानकारों की मानें तो कोरोना के नए संक्रमित मरीज मिलने से पटना में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही हैं। इसलिए लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए और घर से निकलने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाना चाहिए।

0 comments:

Post a Comment