लखनऊ : यूपी रोडवेज कर्मियों की सैलरी में 6000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी

न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में काम करने वाले कर्मियों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक योगी सरकार ने यूपी रोडवेज कर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि कर दी हैं। जिससे इनकी सैलरी में 6000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हो गई हैं। 

खबर के अनुसार सरकार ने परिवहन निगम के करीब 20 हजार नियमित कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 17 फीसदी तक बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया हैं। इससे इनके प्रति महीने वेतन में 2500 रुपये से 6000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी तय है।

आपको बता दें की अभी इन कर्मियों को पांच फीसदी महंगाई भत्ता मिलता हैं। लेकिन अब इन्हे महंगाई भत्ते में वृद्धि किया जा रहा हैं। प्रमुख सचिव परिवहन के सहयोग से सोमवार को 17 फीसदी महंगाई भत्ता का आदेश जारी कर दिया गया हैं। 

सरकार के इस ऐलान से उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में काम करने वाले इन कर्मचारियों में खुशियों की लहर दौड़ पड़ी हैं। क्यों की महंगाई भत्ते में 17 फीसदी तक बढ़ोत्तरी होने से इनकी सैलरी में जबरदस्त वृद्धि होगी और इससे इनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी।

0 comments:

Post a Comment