पटना, किशनगंज, मुजफ्फरपुर में मिले कोरोना के नए संक्रमित, रहें सावधान

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार के पटना, किशनगंज, मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के नए संक्रमित मिले हैं। इसकी जानकारी खुद बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दी गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पटना में कोरोना के 6 नए संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई हैं। जबकि किशनगंज, मुजफ्फरपुर जिले में कोरोना के एक-एक नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इससे बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 62 हो गई हैं।

आपको बता दें की विगत 24 घंटे में कुल 1,70,202 सैम्पल की कोरोना जांच हुई है। जिसमे आठ लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि पहले से कोरोना संक्रमित तीन मरीज स्वास्थ्य भी हुए हैं। वहीं 35 जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं। 

डॉक्टरों की मानें तो बिहार के लोगों को अभी लापरवाही बरतने से बचना चाहिए तथा कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करनी चाहिए। क्यों की कोरोना के नए वैरियंट से राज्य में तीसरी लहर आ सकती हैं। हालांकि बिहार में नए वैरियंट के एक भी मरीज नहीं हैं।

0 comments:

Post a Comment