पटना : बिहार में शिक्षक नियोजन के तीसरे फेज की काउंसिलिंग रद्द, आदेश जारी

न्यूज डेस्क: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग ने 14 दिसंबर से होने वाली प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तीसरे फेज की काउंसिलिंग को रद्द कर दिया हैं। इसको लेकर आदेश भी जारी किये गए हैं। 

खबर के अनुसार बिहार में शिक्षक नियोजन 2019-20 के अंतर्गत तीसरे फेज की काउंसिलिंग 14 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच होनी थी। लेकिन विभाग ने एकबार फिर इसे रद्द करने का फैसला किया हैं। उम्मीदवारों को इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा। 

आपको बता दें की बिहार पंचायत चुनाव से आये सभी नए जनप्रतिनिधियों की शपथ के बाद ही बिहार में प्राथमिक शिक्षक नियोजन के तीसरे फेज की काउंसिलिंग की जाएगी। इसलिए इसे अगले आदेश तक के लिए रद्द करने का फैसला किया गया हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहार में 94 हजार शिक्षकों की भर्ती होनी है। विभाग ने अभी तक 38 हजार शिक्षकों का चयन प्रक्रिया को पूरा कर लिया हैं। लेकिन पंचायत चुनाव के कारण शेष पदों पर चयन को रोका गया हैं। ऐसी सम्भावना हैं  उम्मीदवारों को जनवरी महीने तक का इंतजार करना होगा। 

0 comments:

Post a Comment