पटना से पूर्णिया, समस्तीपुर, टाटा, गुमला, रांची, बलिया, गोरखपुर के लिए चलेगी बसें, जानें किराया

न्यूज डेस्क: बस से सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पटना से पूर्णिया, समस्तीपुर, टाटा, गुमला, रांची, बलिया, गोरखपुर सहित और भी कई शहरों के लिए बसों का संचालन शुरू होने वाला हैं। इसको लेकर तैयारी की जा रही हैं।

खबर के अनुसार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पीपीपी मोड पर बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए करीब 570 बसों का संचालन शुरू किया जायेगा। ये सभी बसें नन एसी और एसी के रूप में चलाई जाएगी।

आपको बता दें की इस रूट पर जो बस मालिक बस चलाने के लिए इच्छुक है, वह निगम के पास दस्तावेज भेज चुके हैं। इनका एग्रीमेंट 25 दिसंबर तक कर लिया जायेगा। इसके बाद बसों का संचालन शुरू होगा। सबसे बड़ी बात यह है की इन बसों का किराया प्राइवेट की तुलना में कम होगा तथा यात्रियों से मनमाना किराया नहीं लिया जायेगा। 

इस रूट पर चलेगी नई बसें। 

पटना से समस्तीपुर, 

पटना से पूर्णिया, 

पटना से सिकन्दरा, 

पटना से जमुई, 

पटना से नवादा, 

पटना से सासाराम, 

पटना से गया, 

पटना से टाटा, 

पटना से गुमला, 

पटना से देवघर, 

पटना से रांची, 

पटना से हजारीबाग, 

पटना से वाराणसी, 

पटना से गोरखपुर, 

पटना से देवरिया, 

पटना से बलिया,

बिहार परिवहन विभाग के अनुसार और पटना से और भी कई रूट पर बसें चलाई जाएगी। इसको लेकर तैयारी चल रही हैं। बहुत जल्द इसकी सूचना जारी की जाएगी। साथ ही साथ बस का किराया भी जारी किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment