लखनऊ में घर का मौका, लॉटरी 8–9 जनवरी को!

न्यूज डेस्क। लखनऊ में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। राजधानी के देवपुर पारा क्षेत्र में स्थित अटल नगर आवासीय योजना के तहत बनाए गए भवनों की लॉटरी 8 और 9 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इस संबंध में लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं।

लॉटरी प्रक्रिया का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के मर्करी हॉल में किया जाएगा। एलडीए की ओर से बताया गया है कि पूरी प्रक्रिया आवेदकों की मौजूदगी में पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी। साथ ही, लॉटरी ड्रा का यूट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें।

5,781 लोगों ने कराया पंजीकरण

एलडीए के अनुसार, अटल नगर योजना के लिए 4 अक्टूबर से 2 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया चली थी। इस दौरान कुल 5,781 आवेदकों ने रजिस्ट्रेशन कराया। अब पात्र आवेदकों के बीच 8 और 9 जनवरी को लॉटरी के माध्यम से भवनों का आवंटन किया जाएगा।

2,496 फ्लैट्स का होगा आवंटन

एलडीए उपाध्यक्ष के अनुसार, अटल नगर आवासीय योजना के तहत 15 टावरों का निर्माण किया गया है, जिनकी ऊंचाई 12 से 19 मंजिल तक है। इन टावरों में कुल 2,496 फ्लैट्स उपलब्ध हैं। इनमें: 1,832 फ्लैट्स 1 बीएचके, 664 फ्लैट्स 2 बीएचके है। फ्लैट्स का क्षेत्रफल 30 वर्गमीटर से 54.95 वर्गमीटर तक है। इनकी शुरुआती कीमत करीब 9.82 लाख रुपये रखी गई है। यह योजना एलडीए की अफोर्डेबल हाउसिंग श्रेणी में आती है।

प्रधानमंत्री आवास योजना का पंजीकरण 1 जनवरी से

एलडीए ने नए साल पर एक और बड़ी राहत देने की तैयारी की है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शारदा नगर विस्तार में बने भवनों के लिए 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक दोबारा पंजीकरण खोला जाएगा। दरअसल, लॉटरी के बाद रिफंड के कारण 185 भवन खाली रह गए थे, जिनका अब पुनः लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक एलडीए की वेबसाइट के माध्यम से 5,000 रुपये पंजीकरण शुल्क जमा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पंजीकरण से जुड़ी पूरी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है।

0 comments:

Post a Comment