यूपी में बनेंगे नए स्टेट हाईवे, नागरिकों के लिए बड़ी खुशखबरी

न्यूज डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ और हाथरस जनपद के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दोनों जिलों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने के उद्देश्य से नए स्टेट हाईवे के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने आबादी और लगातार बढ़ रहे यातायात दबाव को ध्यान में रखते हुए यह प्रस्ताव शासन को भेज दिया है।

अलीगढ़ से सासनी होते हुए संभल तक

प्रस्तावित स्टेट हाईवे अलीगढ़ से सासनी होते हुए संभल तक जाएगा। यह नया राज्य मार्ग एनएच-509 और एनएच-32 को आपस में जोड़ेगा। फिलहाल इस रूट पर मौजूद सड़कें अतिरिक्त जिला मार्ग (ODR) की श्रेणी में आती हैं, जिनकी चौड़ाई कम होने के कारण आवागमन में परेशानी होती है।

चार जिलों के लोगों को होगा सीधा लाभ

इस नए स्टेट हाईवे की कुल लंबाई करीब 81.41 किलोमीटर प्रस्तावित की गई है। इसके बन जाने से अलीगढ़, हाथरस, आगरा और संभल के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। अभी संभल जाने के लिए लोगों को अलीगढ़ और अतरौली होते हुए करीब 105 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है, जिसमें दो से ढाई घंटे का समय लग जाता है। नया स्टेट हाईवे बनने के बाद यह दूरी काफी कम हो जाएगी और लोग एक से डेढ़ घंटे में संभल पहुंच सकेंगे।

अलीगढ़ आने की मजबूरी होगी खत्म

इस सड़क के निर्माण से सासनी, हाथरस और आगरा के लोगों को संभल जाने के लिए अलीगढ़ नहीं आना पड़ेगा। वे सीधे सासनी के रास्ते नए स्टेट हाईवे से संभल पहुंच सकेंगे। इससे अलीगढ़ शहर की सड़कों पर बढ़ते ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा।

10 मीटर चौड़ा होगा नया मार्ग

लोक निर्माण विभाग ने इस स्टेट हाईवे को 10 मीटर चौड़ा बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। वर्तमान में ओडीआर मार्गों की चौड़ाई कई स्थानों पर केवल 5 मीटर या उससे भी कम है। नए मानकों के अनुसार सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके लिए अलीगढ़, सासनी और संभल क्षेत्र में जहां जरूरत होगी वहां भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा।

सफर होगा आसान और सुरक्षित

नया स्टेट हाईवे बनने से न सिर्फ दूरी और समय कम होगा, बल्कि सड़क की गुणवत्ता बेहतर होने से यात्रा भी ज्यादा सुरक्षित और आरामदायक हो जाएगी। खासतौर पर व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से यह मार्ग बेहद अहम साबित होगा।

0 comments:

Post a Comment