आम आदमी पार्टी पार्षद ताहिर हुसैन के छत पर मिला पेट्रोल बम, मची खलबली....

न्यूज डेस्क: दिल्ली में हो रहे हिंसा में आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही हैं। क्यों की  दिल्ली हिंसा में इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की मौत हो गई है। अंकित शर्मा की मौत को लेकर सनसनीखेज दावा किया गया है। दावा किया गया है कि पार्षद ताहिर हुसैन के घर से विशेष समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी की जिसके बाद पत्थरबाजी करने वाले लड़कों ने अंकित शर्मा की हत्या की है। 
आपको बता दें की 25 फरवरी को चांदबाग इलाके में आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन के घर से पेट्रोल बम और पत्थर चल रहे थे। अब पार्षद ताहिर हुसैन के उसी घर में जहां से पत्थरबाजी की गई। यहां पार्षद के घर की छत पर पेट्रोल बम का जखीरा मिला। जिससे आम आदमी पार्टी घिरती नजर आ रही हैं।

आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर की छत पर बरामद हुए पेट्रोल बम, गुलेल सहित वे सारे साजोसामान जो किसी भी मुहल्ले, कालोनी को आग में झोंकने के लिए काफी हैं। ऊँची छत का इस्तेमाल आग लगाने में करने वाले ताहिर का मासूमियत से कहना हैं कि उनकी नामौजूदगी में पुलिस या किसी ने छत पर सामान पहुँचा दिए।  लेकिन सोशल मिडिया पर वायरल हुए उस वीडियो का क्या, जिसमें आपकी छत से हो रही ख़ुराफ़ातें सबने देखीं। अभी तक इसके बारे में आम आदमी पार्टी कोई सफाई नहीं दी हैं। लोग ताहिर हुसैन की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

0 comments:

Post a Comment