न्यूज डेस्क: भारत की विदेश नीति पूरी दुनिया में धूम मचा रही हैं। आज का भारत पूरी दुनिया के देशों से आंख में आंख मिलाकर बात कर रहा हैं। भारत ने विश्व बिरादरी को गुमराह करने के लिए पाकिस्तान की जमकर खिंचाई की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद की 43वीं बैठक में जवाब देने के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए भारतीय राजनयिक ने पाकिस्तान को 10 बिंदुओं पर नसीहत देते हुए कहा की पाकिस्तान हमें बदनाम करना बंद करे। साथ ही जम्मू-कश्मीर के एक हिस्से (पीओके) पर जमाए गैरकानूनी कब्जे को छोड़ने और आबादी के बदलाव को खत्म करने की नसीहत दी। पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिंसा है और पकिस्तान पीओके से कब्जा हटाए।
भारत के इस ललकार से पकिस्तान पूरी दुनिया में मुंह दिखाने के लायक नहीं बचा है। आपको बता दें की भारतीय प्रतिनिधि ने पाकिस्तान से कहा कि वह अपनी धरती और कब्जे वाले क्षेत्र से आतंकी शिविर खत्म करे और आतंकियों को आर्थिक मदद देना बंद करे।
पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में कथित मानवाधिकार उल्लंघन पर जताई गई चिंता का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया। भारत ने कहा, विश्व बिरादरी को पाकिस्तान की उन्मादी प्रतिक्रियाओं से गुमराह नहीं होना चाहिए और पूरी दुनिया को पकिस्तान की काली करतूत पर ध्यान देना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment