न्यूज डेस्क: इस दुनिया में कभी कभी ऐसा अजूबा देखने को मिलता हैं जो मेडिकल साइंस को भी हैरान कर देता हैं। अमेरिका की 61 वर्षीय महिला के शरीर में पेशाब की जगह शराब बन रहा हैं। जो डॉक्टरों को हैरान कर रहा हैं। जानकारों की मानें तो ये दुनिया का पहला ऐसा मामला हैं।
आपको बता दें की अमेरिका की पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी के अस्पताल में यह मामला सामने आया है, जहां 61 वर्षीय बुजुर्ग महिला के शरीर में शराब यानी अल्कोहल बन रहा है। इसे वैज्ञानिक भाषा में यूरिनरी ऑटो-ब्रेवरी सिंड्रोम कहते हैं। ऐसे मामले में ब्लेडर में अल्कोहल बनता है।
दरअसल, यह बुजुर्ग महिला सिरोसिस और डायबिटीज से जूझ रही हैं। उनका लिवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन डोनर नहीं मिलने के कारण यह नहीं हो पाया। महिला को अल्कोहल एब्यूज ट्रीटमेंट की सलाह दी गई है।
एनल्स ऑफ इंटरनल मेडिसिन जर्नल में इस केस की रिपोर्ट प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि महिला की यूरिन में ग्लूकोज की मात्रा ज्यादा निकली है, जिसे हाइपरग्लाइकोसूरिया कहते हैं। डायबिटीज की मरीज होने के कारण महिला के यूरीन में शुगर की मात्रा ज्यादा पाई गई। डॉक्टरों का कहना हैं की महिला के ब्लेडर में काफी मात्रा में यीस्ट जमा हैं, जो शुगर (ग्लूकोज) को एथेनॉल में बदल रहे हैं। ग्लूकोज को एथेनॉल में बदलना की प्रक्रिया जारी रहने के कारण ब्लेडर में एथेनॉल यानी अल्कोहल का स्तर बढ़ता गया। जिससे महिलाएं के ब्लाडर में पेशाब की जगह शराब बनने लगा।
0 comments:
Post a Comment