न्यूज डेस्क: नागरिकता कानून को लेकर भारत में कई जगह पर हिंसा की घटना हो रही हैं। सरकार ने इसपर अपनी प्रक्रिया जाहिर कर दी हैं की CAA को बापस नहीं लिया जाएगा। CAA के नाम पर दिल्ली हिंसा में अभी तक कुल 32 लोगों के आसपास मारे जाने की खबरें आई है और 200 से अधिक लोग घायल भी हो चुके हैं। दिल्ली अभी भी हाई अलर्ट पर चल रही है क्योंकि कभी भी कुछ भी घटना हो सकती है अभी भी दिल्ली का माहौल पूरी तरीके से शांत नहीं हुआ है और दंगाइयों को पुलिस ढूंढ ढूंढ कर घर से निकाल रही है।
आपको बता दें की अमित शाह ने दिल्ली हिंसा के ऊपर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि जो भी दिल्ली हिंसा के पीछे लोग हैं उन लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उनपर सख्त करवाई की जाएगी। उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
दिल्ली हिंसा में ताहिर हुसैन का भी आ रहा है और ताहिर हुसैन को ही दिल्ली हिंसा का सबसे बड़ा अपराधी माना जा रहा है, परंतु अभी यह साफ नहीं है कि ताहिर हुसैन ही दिल्ली हिंसा का अपराधी है या नहीं। इसके साथ ही साथ बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का भी दिल्ली हिंसा को लेकर नाम जोड़ा जा रहा है और कहा जा रहा है कि कपिल मिश्रा ने ही दंगाइयों को भड़काया था, परंतु अभी पुलिस इसकी पूरी खोजबीन में लगी हुई है और कई सारी पुलिस की टीमें पूरी दिल्ली में फैली हुई है और जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के मुताबिक दंगाइयों को पकड़ा जा रहा है। ताकि दिल्ली में शांति स्थापित की जा सके। साथ ही साथ कई बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत रहने के लिए कह रहें हैं।
0 comments:
Post a Comment