लोक सेवा आयोग ने इंस्पेक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, स्नातक करें आवेदन

न्यूज डेस्क: अगर आप इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको बता दें की पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने इंस्पेक्टर ऑफ लीगल मेट्रोलॉजी के कुल 17 पदों पर नियुक्तियां करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद राज्य के कंज्यूमर अफेयर्स डिपार्टमेंट के अंतर्गत भरे जाएंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 11 मार्च 2020 

पदों के नाम : इंस्पेक्टर (लीगल मेट्रोलॉजी ), 
पदों की संख्या : 17 

योग्यता : 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से साइंस विषय के साथ बैचलर डिग्री अथवा बीई/बीटेक डिग्री  अथवा  इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव होना चाहिए। 

वेतनमान : 9,000 से 40,500 रुपये। ग्रेड-पे 4,400 रुपये। 

आयु सीमा : 
उम्मीदवारों की आयु एक जनवरी 2020 को अधिकतम 36 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु में छूट पश्चिम बंगाल सरकार के नियमानुसार दी जाएगी। 

चयन प्रक्रिया :
आपको बता दें की इन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा/साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। 

आवेदन शुल्क :
सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और अन्य राज्य के उम्मीदावारों के लिए 160 रुपये।
पश्चिम बंगाल के एससी/एसटी और दिव्यांगों को कोई शुल्क नहीं देना होगा। 

आवेदन प्रक्रिया। 
इच्छुक उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट (https://wbpsc.gov.in) पर जा कर ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment