पहली बार कर रहे हैं हवाई यात्रा तो जरूर ध्यान रखें ये बातें, नहीं होगी परेशानी

न्यूज डेस्क: जब कोई व्यक्ति पहली बार हवाई यात्रा करता हैं तब उनके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। जिसके कारण कई बार उन्हें परेशानियों का भी सामना करना पड़ता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे उन बातों के बारे में जिन बातों का ध्यान पहली बात हवाई यात्रा करने वाले लोगों को रखनी चाहिए। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।
1 .बोर्डिंग पास: आपको बता दें की बोर्डिंग पास टिकट डिटेल्स दिखाने के बाद यात्री को मिलता है। यह महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसके द्वारा ही आप यात्रा करने के लिए प्रामणिक यात्री होते हैं, जिसकी सहायता से यात्री टर्मिनल तक जाता है। इसलिए इस बात का सदैव ध्यान रखें।

2 .सुरक्षा जांच (सिक्योरिटी चेक-इन): जब आपको बोर्डिंग पास मिल जाता हैं तो इसके बाद सुरक्षा जांच होती है जिसमें आपकी और आपके साथ जो सामान होता है उसकी जांच पड़ताल होती है। जांच के बाद टिकट पर मुहर लगने के बाद यात्री टर्मिनल तक जाता है।

3 .प्रस्थान द्वार ( बोर्डिंग गेट): आपको बता दें की यह वह द्वार होता है जहां से यात्री को एयर बस या फ्लाइट मिलती है। उसी के बाहर वेटिंग लाउंज होता है जहां पर बोर्डिंग खुलने से पहले आराम किया जा सकता है। इस बातों का अगर आप ध्यान रखते हैं तो आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।

0 comments:

Post a Comment