न्यूज डेस्क: कोरोना वायरस के संक्रमण से बिहार में हाहाकार मचा हुआ हैं। इस वायरस से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी हैं। जबकि 2049 लोगों का इलाज चल रहा हैं। कोरोना के इस बढ़ते प्रकोप से बिहार सरकार की चिंता बढ़ गई हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक रिपोट के अनुसार बिहार में अब तक कुल 72256 सैंपल की जांच हुई है। जिसमें से 3276 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। साथ ही साथ इनमें से 1209 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और अपने घर चुके हैं। जबकि राज्य में 2049 कोरोना के सक्रीय मामले हैं। जिनका इलाज चल रहा हैं।
वहीं, बिहार में बिहार में अब तक कोरोना से 18 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में पटना, भोजपुर, वैशाली और खगड़िया के रहने वाले दो-दो मरीजों की मौत हो गई है। जो राज्य के लिए एक दुखद खबर हैं। इसके अलावा जहानाबद, नालंदा, समस्तीपुर, मुंगेर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, सारण (छपरा), सासाराम, सीवान और बेगूसराय के रहने वाले एक-एक मरीजों की मौत भी कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है।
0 comments:
Post a Comment