न्यूज डेस्क: पूरी दुनिया को कोरोना देने वाला चीन अब घिरता जा रहा हैं। क्यों की हांगकांग में अत्याचार करने के लिए जो बिल लेकर आया हैं। उस बिल को लेकर हांगकांग में प्रदर्शन हो रहा हैं। वहां के लोग चीन से अलग होने की मांग कर रहे हैं।
चीन के इस बढ़ते अत्याचार के ऊपर अब सुरक्षा परिषद में चर्चा होगी। मिली जानकारी के अनुसार अमेरिका और ब्रिटेन ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में हांगकांग का मसला उठाया। इससे चीन आगबबूला हो गया हैं और धमकी पर उतर आया हैं।
आपको बता दें की अमेरिका और ब्रिटेन ने सुरक्षा कानून लगाने की प्रक्रिया पर विरोध जताते हुए उसे अंतरराष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन बताया हैं और कहा कि इससे आने वाले दिनों में हालात बिगड़ेंगे। अमेरिका ने साफ शब्दों में कह दिया हैं की चीन की विस्तारवादी निति के खिलाफ अमेरिका शुरू से ही अपना रुख साफ करता रहता हैं।
पूर्व अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट ने कहा, स्वतंत्र विश्व हांगकांग के लोगों के साथ खड़ा है। पूरी दुनिया हर कदम पर उनका साथ देगी और उनके ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकेगी। आपको बता दें की 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद में पांच स्थायी सदस्य हैं जबकि दस अस्थायी। अगर हांगकांग पर चर्चा होती हैं तो दुनिया का कोई भी देश चीन का साथ नहीं देगा और वो दुनिया में अलग-थलग पड़ जाएगा।
0 comments:
Post a Comment