बिहार के छात्रों के लिए बड़ी खबर, यहां पर फ्री मिलेंगी पहली से बारहवीं की किताबें

न्यूज डेस्क: कोरोना के संकट को देखते हए बिहार में लॉकडाउन लगाया गया हैं। इस लॉकडाउन में छात्रों को पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही हैं। इस परेशानी को दूर करने के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूल की सभी कक्षाओं की किताबों को अध्यायवार बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम लिमिटेड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया हैं।
जो छात्र इन किताबों से पढ़ाई करना चाहते हैं वो पीडीएफ में इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों से कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। पहली से बारहवीं तक के छात्रों को फ्री किताबें मिलेगी। मिली जानकारी के अनुसार बिहार शिक्षा विभाग ने छात्रहित में 'विद्यावाहिनी एप' बनाकर किताबों को सर्वसुलभ बनाने में एक और कामयाबी पा ली है। 

अब बिहार के छात्र मोबाइल में विद्यावाहिनी एप डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप में उन्हें पूरी किताबें मिल जाएगी। आपको बता दें की शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने अपर मुख्य सचिव आर के महाजन, प्राथमिक निदेशक सह पाठ्य पुस्तक निगम के एमडी डॉ. रणजीत कुमार सिंह की मौजूदगी में 'विद्यावाहिनी एप' को लॉन्च किया हैं। 

0 comments:

Post a Comment