न्यूज डेस्क: भारत में कोरोना महामारी का दौर चल रहा हैं। प्रतिदिन कई लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 4 के बाद अनलॉक वन शुरू किया कर दिया हैं। लेकिन इस लॉकडाउन को 3 चरणों में देश के अंदर छूट का दायरा बढ़ाया हैं।
गृह मंत्रालय ने अपने गाइडलाइन में स्पष्ट कर दिया है कि कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी। लेकिन जो इलाके कंटेनमेंट जोन में नहीं है उन इलाकों में छूट मिलेगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया गया हैं।
अनलॉक फेज वन।
मिली जानकारी के अनुसार अनलॉक फेज वन 8 जून से शुरू होगी। इस दौरान सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा, होटल रेस्टोरेंट की सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी, शॉपिंग मॉल्स भी 8 जून से खुल जाएंगे। लेकिन जरुरी दिशा निर्देश का पालन करना होगा।
अनलॉक फेज 2
जारी गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक फेज में स्कूल,कॉलेज,कोचिंग इंस्टिट्यूट किसी भी तरह के शिक्षण और प्रशिक्षण संस्थान को खोलने पर राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश खुद निर्णय लेंगे। जुलाई महीने से इस प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा।
अनलॉक फेज 3,
आपको बता दें की फेज3 में किसी भी तरह के सामाजिक-राजनीतिक आयोजन,खेल-कूद का आयोजन, सांस्कृतिक और मनोरंजन के कार्यक्रम और धार्मिक आयोजनों को लेकर भी इसी चरण के अंदर फैसला लिया जाएगा।अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर भी फैसला किया जाएगा। जबकि सिनेमा हॉल,जिम स्विमिंग पूल,एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर,बार,ऑडिटोरियम असेंबली हॉल और इस तरह के अन्य जगहों को खोलने का निर्णय भी अनलॉक फेज3 के अंदर ही किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment