बिहार में शिक्षकों को नहीं मिलेगी गर्मी की छुट्टी, क्वारेंटाइन सेंटर पर लगेगी ड्यूटी

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। जिसे देखते हुए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। सरकारी आदेश के अनुसार  बिहार में इस साल शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी नहीं मिलेगी। बिहार सरकार के प्राइमरी शिक्षा निदेशक डॉ रणजीत कुमार ने इसके बारे में जानकारी दी हैं। 
उन्होंने कहा हैं की कोरोना की इमरजेंसी के बीच सरकार ने ये फैसला लिया है की शिक्षकों को गर्मी की छुट्टी में क्ववारेंटाइन सेंटर में ड्यूटी देनी होगी। सभी शिक्षकों को जिले के क्वारेंटाइन सेंटर ड्यूटी पर लगाई जाएगी। ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। 

इसके लिए शिक्षकों को भी जिम्मेदारी लेनी होगी और सरकार के कार्यों में उन्हें सहयोग करना होगा। ताकि कोरोना जैसी बड़ी महामारी से छुटकारा मिल सके और लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके। इसी को देखते हुए सरकार ने शिक्षकों की छुट्टी रद्द कर दी हैं। 

0 comments:

Post a Comment