बिहार में 26 साल के लड़के की कोरोना से मौत, इलाके में मचा हड़कंप

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना संक्रमण से प्रतिदिन काफी लोग संक्रमित हो रहे हैं। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर भोजपुर से आ रही हैं की यहां एक 26 साल के लड़के की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुआ हैं। इससे इलाके में हड़कंप मच गया हैं। 
मिली जानकारी के अनुसार यह मरीज महाराष्ट्र से लौटा था। जिसकी मौत 25 मई को ही हो गई थी। जब प्रशासन ने इसके सैंपल को जांच के लिए भेजा था। जिसकी रिपोर्ट गुरूवार को पॉजिटिव आई है। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी ने यह भी बताया कि ऐसा अंदेशा है कि यह मरीज पहले से ही बीमार था। 

प्रशासन कोरोना के चेन को तोड़ने की कोशिश कर रही हैं ताकि कोरोना के फैलाव को रोका जा सके। आपको बता दें की बिहार में अब तक 16 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुआ हैं जो राज्य के लोगों के लिए एक चिंता का विषय हैं। 

0 comments:

Post a Comment