न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश कोरोना वायरस का संक्रमण पहले के मुकाबले तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं। इस संक्रमण को रोकने के लिए योगी सरकार कई तरह के बड़े बड़े फैसले ले रही हैं। लेकिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता चला जा रहा हैं। जो राज्य के लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे विस्तार से की उत्तर प्रदेश के किस शहर में कितने कोरोना मरीज हैं। तो आइये जानते हैं विस्तार से।
आगरा 892
मेरठ 418
लखनऊ 375
कानपुर 368
नोएडा 282
गाजियाबाद 189
वाराणसी 166
जौनपुर 158
अलीगढ़ 150
गाजीपुर 101
आजमगढ़ 88
कन्नौज 57
मिर्जापुर 32
औरैया 25
उन्नाव 22
बांदा 21
इटावा 2
औरैया 0
0 comments:
Post a Comment