बिहार में किसानों को मिलेंगे 10 हजार रुपये, जल्दी करें ऑनलाइन आवेदन

न्यूज डेस्क: बिहार में खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार सरकार के सहकारिता विभाग ने किसान सहायता योजना में निबंधन तिथि 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 अगस्त तक कर दी हैं। किसान अब 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक अगर किसान इस योजना के लिए आवेदन करते हैं तो राज्य के किसानों की फसलों की पूरी गारंटी बिहार सरकार की होगी। धान, भदई मक्का व सोयाबीन के लिए किसानों को फसल सहायता योजना का लाभ मिलेगा। 

किसान सहकारिता विभाग के वेबसाइट के योजना पोर्टल पर अब 15 अगस्त तक ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं। आपको बता दें की किसानो को 20 प्रतिशत से कम चाहे आधा प्रतिशत ही क्यों न हो, फसल की छति होती है तो उन्हें 7500 रुपए प्रति हेक्टेयर क्षतिपूर्ति दी जाएगी। जबकि 20 प्रतिशत से अधिक नुकसान पर 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर क्षतिपूर्ति राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए बटाईदार या दूसरे की जमीन पर खेती करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। 

0 comments:

Post a Comment