न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा हैं। जिसके कारण लोग ठीक तरीकों से त्यौहार नहीं बना पा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस बार बकरीद पर बिहार में सख्ती रहने वाली हैं। बकरीद के दौरान सामूहिक आयोजनों पर पूरी तरह से रोक लगी रहेगी और खुले स्थान पर कुर्बानी भी नहीं दी जा सकेगी। इसको लेकर गाइडलाईन भी जारी किया गया हैं।
खबर के अनुसार बिहार के डीजीपी ने कहा की कोरोना संकट के कारण बकरीद के दिन सख्ती बरती जाएगी। इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसको लेकर लाउडस्पीकर से सभी जिलों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। संवेदनशील इलाकों में दंगा निरोधी दस्ता की तैनात होगी।
उन्होंने कहा की सोशल मीडिया पर नजर रखा जाएगा। उन्होंने राज्य के सभी थानेदारों को कहा गया है कि छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से ले और घटनास्थल का निरीक्षण करें। ताकि राज्य में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
0 comments:
Post a Comment