कोरोना से निपटने के लिए 900 डॉक्टरों की हुई बहाली, CM नीतीश का बड़ा फैसला

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना से निपटने के लिए नीतीश सरकार बड़े-बड़े फैसले ले रही हैं ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके। पिछले कुछ दिनों में कई सारे डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जिसके कारण कोरोना से निपटने में परेशानी हो रही थी। 
इसी बीच CM नीतीश ने बिहार के लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया और 900 डॉक्टरों की बहाली की। मिली जानकारी के मुताबिक तकनीकी सेवा चयन आयोग द्वारा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टरों के पदों पर भर्ती के लिए अनशंसा की गई थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया हैं। 

आपको बता दें की बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहार इकाई द्वारा भी इन विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति की मांग लगातार की जा रही थी। अब इनके बहाली की प्रक्रिया को पूरी कर ली गई हैं। इन्हे बिहार के विभिन्न अस्पतालों में तैनात किया जाएगा। इनकी तैनाती से कोरोना संकट से उबरने में आसानी होगी। 

0 comments:

Post a Comment