बिहार में शिक्षकों के लिए बड़ी खबर, जुलाई महीने में मिलेगा वेतन

न्यूज डेस्क: बिहार में नौकरी कर रहे अतिथि शिक्षकों के लिए बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार ने इन शिक्षकों को जुलाई महीने में ही वेतन देने को कहा हैं। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिले के अधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया हैं। 
आदेश में कहा गया है की राज्य सरकार द्वारा घोषित जुलाई में लॉक डाउन की अवधि का इन्हे पूरा वेतन दिया जाएगा। इनके वेतन में किसी भी प्रकार की कोई कटौती नहीं की जाएगी। आदेश के मुताबिक जुलाई महीने के अंत तक इन्हे वेतन दे दिया जाएगा। 

बिहार में जो शिक्षक वेतन का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें अब ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्यों की सरकार के आदेश के बाद वेतन देने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी हैं। बहुत जल्द अतिथि शिक्षकों के बैंक अकाउंट पर पैसा आ जाएगा। 

0 comments:

Post a Comment