न्यूज डेस्क: बिहार में विधानसभा का चुनाव होने वाला हैं। इसी बीच टेट व सीटेट अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार को चेतावनी दी है की अगर यहां शिक्षक नियोजन नहीं तो वोट नहीं। जिसे लेकर बिहार में राजनीती खूब हो रही हैं.
खबर के अनुसार बिहार में प्रारंभिक शिक्षक नियोजन के लिए टेट व सीटेट अभ्यर्थियों ने ट्वीट कर यह चेतावनी दी है। यह ट्वीट ट्रेंड कर रहा हैं। आपको बता दें की राज्य के 71 हजार प्रारंभिक स्कूलों में 90763 शिक्षकों की नियोजन प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने रोक लगाते हुए शिक्षा विभाग से जबाव मांगा है। क्यों की इस भर्ती प्रक्रिया में दिसंबर 2019 में सीटेट उत्तीर्ण छात्रों को मौका नहीं दिया गया हैं।
बता दें की टेट व सीटेट अभ्यर्थियों की चेतावनी वाले ट्वीट को हैश टैग के साथ उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेताओं का साथ मिला है। जिससे यहां की राजनीती गरमा गई है। लोग नीतीश सरकार से इसको लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहें हैं। वहां प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने कहा कि विभाग जल्द ही हाईकोर्ट में इसको लेकर अपना पक्ष रखेगा। जिसके बाद भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
0 comments:
Post a Comment