बिहार के जिला,अनुमंडल और ब्लॉक लॉकडाउन, गांवों को रखा गया बाहर

न्यूज डेस्क: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा हैं। इसी को देखते हुए बिहार सरकार ने लॉकडाउन को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह लॉकडाउन 16 अगस्त तक जारी रहेगा। 
बिहार सरकार के गृह विभाग के आदेश के मुताबिक जिला,अनुमंडल,ब्लॉक और नगरपालिका क्षेत्र में लॉकडाउन रहेगा। जबकि गांव को इस बार लॉकडाउन से बाहर रखा गया हैं। ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह से छूट होगी। लेकिन लोगों को कोरोना गाइडलाईन का पालन करना जरुरी होगा। 

वहीं शहरी इलाकों में लॉकडाउन 16 अगस्त तक जारी रहेगा। इन इलाकों में पहले की तरह पाबंदियां भी जारी रहेगी। लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा स्थिति को देखते हुए कुछ छूट दी जा सकती हैं। सरकार ने इसको लेकर जिला प्रशासन को फैसला लेने का आदेश दिया है। आपको बता दें की इस लॉकडाउन के दौरान राशन, दुध, सब्जी, फल और मीट-मांस की दुकानें पहले की तरह खुली रहेंगी 

0 comments:

Post a Comment