न्यूज डेस्क: जो लोग बिहार में सरकारी नर्स बनना चाहते हैं उनके लिए अच्छी खबर हैं। क्यों की बिहार सरकार कोरोना संकट से निपटने के लिए राज्य में नर्स के 9100 पदों पर भर्ती करने जा रही हैं। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई हैं। बहुत जल्द नोटिफिकेशन भी जारी किया जा सकता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार तकनीकी सेवा आयोग में इनकी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। परिणाम प्राप्त होते ही नव चयनित सभी ए ग्रेड (जीएनएम) नर्स को विभिन्न जिलों में पदस्थापित कर दिया जायेगा। इससे राज्य के अस्पतालों में नर्सों की कमी दूर जाएगी। साथ ही साथ कोरोना संकट से उभरने में बल मिलेगा।
बता दें की स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की राज्य में नर्स के अलावे चार हजार मेडिकल अफसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी प्रक्रिया भी चल रही हैं। बहुत जल्द स्वास्थ्य विभाग में खाली सभी प्रकार के पदों को भरा जाएगा ताकि स्वास्थ्य सेवा में और भी मजबूती आ सके।
0 comments:
Post a Comment