बिहार में कोरोना के 2328 नए मरीज मिले, देखें जिलेवार आंकड़ें

न्यूज डेस्क: बिहार में एक बार फिर कोरोना वायरस ने अपना कहर दिया हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बिहार में 2328 नए कोरोना मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 45919 हो गई है। इस तरह से बिहार में कोरोना की लंबी चेन बनती जा रही हैं। 
खबर के अनुसार आज बिहार के पटना में 337 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि भोजपुर में 161, रोहतास में 124, सारण में 120, नालंदा में 116 और औरंगाबाद में 109 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। साथ ही साथ पश्चिम चंपारण के 97, पूर्वी चंपारण के 76, गया के 72, बेगूसराय व पूर्णिया के 70-70 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया हैं। 

वहीं बिहार के कटिहार में 65, खगड़िया, बक्सर में 59-59, भागलपुर में 57, वैशाली में 54, सीवान में 53 , समस्तीपुर में 49, अररिया में 48, गोपालगंज में 42, किशनगंज में 40, जहानाबाद में 38, मुंगेर कैमूर में 37-37, मुजफ्फरपुर में 34, मधुबनी में 33, सहरसा में 32, सुपौल में 30, मधेपुरा व नवादा में 29-29, शेखपुरा में 25, जमुई में 24, अरवल में 22, दरभंगा में 21, बांका में 20, शिवहर में 17, सीतामढ़ी में 12 और लखीसराय में  9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 

0 comments:

Post a Comment