उत्तर प्रदेश में आ रही 10 बड़ी कंपनियां?
1 .जर्मनी की कंपनी वॉन वेलिक्स उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण व आगरा में फुटवियर निर्माण में 300 करोड़ का निवेश करेगी।
2 .हीरानंदानी ग्रुप ग्रेटर नोएडा में बीस एकड़ जमीन पर उत्तर भारत का सबसे बड़ा डाटा सेंटर में 750 करोड़ का निवेश करेगी।
3 .अमेरिका की कंपनी मैक सॉफ्टवेयर उत्तर प्रदेश के नोएडा में सॉफ्टवेयर विकासके लिए 200 करोड़ रूपये का निवेश करेगी।
4 .ब्रिटानिया इण्डस्ट्रीज वाराणसी में 300 करोड़ की लागत से एकीकृत खाद्य प्रसंस्करण की फैक्ट्री लगाएगी। इसकी तैयारी शुरू होने वाली हैं।
5 .जापान की कंपनी याज़ाकी वायरिंग हारनेस तथा कम्पोनेंट्स में 2,000 करोड़ का निवेश करेगी।
6 .यूके की कंपनी एसोसिएटेड ब्रिटिश फूड पीएलसी (एबी मौरी) (यूके) द्वारा बरगढ़ चित्रकूट में 750 करोड़ का निवेश से खमीर मैन्यूफैक्चरिंग प्लांट लगाएगी।
7 .डिक्सन टेक्नोलॉजीज़ द्वारा कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में नोएडा ग्रेटर नोएडा में 200 करोड़ का निवेश करेगी।
8 .कनाडा की कंपनी एकैग्रेटा इंक लखनऊ में अनाज अवसंरचना उपकरण के लिए 746 करोड़ का निवेश करेगी।
9 .दक्षिण कोरिया की कंपनी एडिसन मोटर्स लखनऊ या नोएडा में लेक्ट्रिक वाहन निर्माण प्लांट के लिए 750 करोड़ का निवेश करेगी।
10 .सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण में पीओपीपी, बीओपीईटी, मेटालाइज़्ड फिल्म्स प्रोडक्शन के लिए 953 करोड़ का निवेश करेगी। इसकी तैयारी शुरू हो गई हैं। बहुत जल्द इन सभी कंपनियों का प्लांट लगाना शुरू हो जायेगा।
0 comments:
Post a Comment