यूपी सरकार बेचेगी सस्ते दामों पर दाल, आलू और प्याज, जानें कीमत

न्यूज डेस्क: यूपी में दाल, आलू और प्याजके बढ़ रहे कीमतों को देखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी सरकार प्रदेश में स्टॉल लगाकार दाल, आलू और प्लाज की बिक्री करेगी। लोग सस्ते दामों पर इसे खरीद सकते हैं।

खबर के मुताबिक आलू-प्याज बेचने की जिम्मेदारी उद्यान विभाग व उ‌त्तर प्रदेश सहकारी कृषि विपणन संघ (हॉफेड) को सौंपी गई है। बता दें की सरकार ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली हैं। अगले सप्ताह से राज्य में स्टॉल लगने शुरू हो जाएंगे और दाल, आलू, प्याज की बिक्री शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें की उत्तर प्रदेश के शहरों के प्रमुख इलाकों व मोहल्लों में मोबाइल वैन से भी आलू-प्याज की बिक्री की जाएगी। लोग सस्ते दामों पर इसे खरीद सकते हैं। आलू, प्याज की कीमत बेहद कम होगी। सरकार के इस फैसले से लोगों को महंगाई से राहत मिल सकती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार नेफेड यूपी को अरहर, मूंग व उड़द की दालों की आपूर्ति करेगा और सरकार उन दालों को हाफेड, पीसीएफ, यूपी एग्रो तथा मण्डी समितियों के माध्यम से खुले बाजारों में बेचेगी। दाल की कीमत करीब 80 रूपये के आस पास होगी, वहीं प्याज और आलू की कीमत बहुत सस्ती होगी। जिसे आप स्टॉल से खरीद सकेंगे।

0 comments:

Post a Comment