गोरखपुर में बनेंगे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, सीएम योगी ने दिए आदेश

उत्तर प्रदेश।

गोरखपुर में एयरपोर्ट बनाने को लेकर सीएम योगी ने आदेश जारी कर दिया हैं तथा अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे पूरा करने को कहा है। मिली जानकारी के मुताबिक बहुत जल्द यहां के लोगों को एयरपोर्ट का सौगात मिलने वाला हैं। इसको लेकर जमीन की तलाश तेज हो गई हैं।

खबर के मुताबिक जिले के अधिकारियों को धुरियापार चीनी मिल के पास ग्रीन फील्ड श्रेणी का एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। बता दें की धुरियापार में 5500 एकड़ जमीन के अधिग्रहण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। एयरपोर्ट को लेकर 18 गांवों से जमीनें ली जा रही हैं। बहुत जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

आपको बता दें की एयरपोर्ट घरेलू होगा या अंतरराष्ट्रीय श्रेणी का होगा ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सीएम योगी ने स्पष्ट कहा कि ग्रीन फील्ड (पर्यावरणीय विशेषता वाला) एयरपोर्ट बनाया जाएगा। इसको लेकर अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।

0 comments:

Post a Comment