अब डाकघर में बनेंगे पासपोर्ट, पैन, आधार और ड्राइविंग लाइसेंस,

न्यूज डेस्क: ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन और आधार कार्ड बनाने को लेकर एक बड़ी खबर आ रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर(सीएससी) खोलने जा रही हैं। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं।

खबर के अनुसार लोग डाकघर के इस कॉमन सर्विस सेंटर के द्वारा लोग पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, जाति, आय, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बीमा,  डीजल अनुदान के साथ बुजुर्गों को मिलने वाले सरकारी सेवाओं का ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बता दें की केंद्र सरकार इसको लेकर डाक विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगी। डाकघरों में धीरे-धीरे सभी डिजिटल सेवाओं का विस्तार होगा और लोगों को कई तरह के समस्यों से छुटकारा मिल जायेगा और लोग कोई भी कार्य आसानी से करा सकेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक सरकार पहले चरण में अगले माह से प्रधान डाकघरों में ये सुविधा शुरू होगी। इसके बाद उपडाकघरों के लिए योजना बनेगी। फिर धीरे-धीरे इसका विस्तार किया जायेगा। इसमें डाक विभाग के कर्मचारी हीं कार्य करेंगे।

0 comments:

Post a Comment