ये है दुनिया का सबसे घातक बॉम्‍बर, करता है परमाणु बमों की बारिश

न्यूज डेस्क: आज के वर्तमान समय में अमेरिका के पास एक ऐसा बॉम्बर मौजूद हैं जो दुनिया में सबसे तेज और सबसे घातक है। इस बॉम्बर की सबसे खास बात यह है की ये किसी भी देश में घुसकर उसपर परमाणु बमों की बारिश कर सकता हैं।

खबर के मुताबिक अमेरिका के B-2 स्प्रिट बॉम्बर एक साथ 16 B61-7 परमाणु बम ले जा सकता है और मिनटों में अपने दुश्मनों पर बमों की बारिश कर सकता हैं। यह बॉम्बर इतना खतरनाक हैं की ये किसी भी देश के अंदर मिनटों में घुस सकता हैं।

एक रिपोट के मुताबिक अमेरिका ने भारत के बेहद करीब स्थित अपने नौसैनिक अड्डे डियागो गार्सिया पर परमाणु बम गिराने में सक्षम बमवर्षक विमान तैनात कर दिए हैं। अमेरिका के यह तैनाती चीन के साथ बढ़ रहे तनाव को देखते हुए किया हैं। 

इस बॉम्बर की सबसे खास बात यह है की यह परमाणु रेडार की पकड़ में नहीं आता है और चुपके से हमले को अंजाम देने में सक्षम है। यही नहीं यह दुश्‍मन के हवाई डिफेंस को चकमा दे सकता हैं तथा उड़ान भरते हुए 11 हजार किलोमीटर तक मार कर सकने में सक्षम है। 

0 comments:

Post a Comment